रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
किसी को घर रोशन करने को कैरासीन नही मिल रहा तो कोई वाहनो में जला कर लोगो को प्रदूषण का शिकार बना रहा है। ऐसा ही मामला चुरहट बाजार मे तब देखने को मिला जब खाद्य अधिकारी दुकानों की जांच करने जा रहे थे, तभी एक कमाण्डर जीप कैरोसीन से चलती उनकी नजरों के सामने आ गई।
चुरहट बाजार में औचक जांच में पकड़ाई कैरोसीन की कालाबाजारी
इसको रोक कर परीक्षण किया गया तो जीप का पूरा टैंक नीले कैरोसीन से भरा हुआ मिला। इसको दबोच कर चुरहट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी जीप चालक के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर खाद्य अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी अपने सहयोग संदीप तिवारी के साथ चुरहट क्षेत्र की सरकारी दुकानों का परीक्षण करने जा रहे थे, तभी चुरहट बाजार से सवारियां लेकर धुआं उड़ाते हुए जीप क्रमांक एम पी 53 पी 0253 आ रही थी। इसको रोककर परीक्षण किया गया तो जीप में नीला कैरोसीन भरा हुआ मिला। जीप चालक से रिकार्ड लेकर वाहन मालिक बुद्धिमान पटेल निवासी पडख़ुरी को बुलाकर उसे हिदायत देने के साथ उसके खिलाफ ईंधन नियम 1993 की धारा के तहत प्रकरण पजीबद्ध किया गया है ।
खाद्य अधिकारी ने पकड़ी कैरोसीन से चल रही जीप
दिसंबर 13, 2014
0
Tags