Type Here to Get Search Results !

रोडवेज कर्मचारियों ने संगठन पर जताया भरोसा

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा परिवहन निगम की प्रगति एवं निगम कर्मियों की समस्या, संसधान में रोडवेज परिषद की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाकर संगठित रहने की सीख दी। 


रोडवेज कर्मचारियों ने संगठन पर जताया भरोसा
कर्मचारियों की लंबित मांगों और समस्याओं पर हुई बैठक में बनी रणनीति
 
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व हरदोई क्षेत्र के क्षत्रिय अध्यक्ष हरिओम पाण्डेय ने कहा की पूरे क्षेत्र में हो रही डग्गामारी जब तक बंद नही होती तब तक चालक और परिचालक के वेतन से कटौती किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ संगठन से जुड़ना चाहिए और संगठन के द्वारा कर्मचारी हित में किये जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार करना चाहिए। शाखा अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि डिपो का कोई भी कर्मचारी खुद को असुरक्षित न समझे, कर्मचारी की किसी समस्या के लिए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके साथ है। शाखा मंत्री ने कहा कि सभी साथी पूरे सहयोग की भावना के साथ कार्य करें, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके साथ खडा है। बैठक को दिनेश सक्सेना, गौरव त्रिवेदी, अतिरेक मिश्रा, विनोद मिश्रा, अर्चना मिश्रा समेत आदि ने सम्बोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.