रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
एडीशनल
एसपी धनंजय शाह के मार्गदर्शन में एसडीओपी गिरीश बोहरे, टीआई महेन्द्रसिंह
मीणा ग्रामीण क्षेत्रों में पहॅुचकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।
इसमें सुरक्षा, सफाई व शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारियां देकर
ग्रामीणो से पुलिस के सहयोग की अपील कर रहे है। पुलिस व जनता के बीच जो
भ्रांतियां है, उन्हे दूर कर पुलिस से जोड़ने का प्रयास कर रहे है।
ग्राम सुमेर, कोकलपुर, सागौनी, माला, बेरखेड़ी आदि गांवों में पुलिस
अधिकारियों के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम रखा गया। ग्रामीणों को एकत्रित कर
अपराधों से संबंधित जानकारियां दी एवं पुलिस के लिए सहयोग की अपील की। जन
संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे
अपराधों से सतर्क रहने एवं ग्रामों में होने वाले अपराधों की जानकारी पुलिस
को देने के लिए कहा और पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबंर भी दिए। किसी
प्रकार का विवाद या किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना होती है तो तुरंत
इसकी सूचना पुलिस को दें।
गांव-गांव और घर-घर पुलिस ने किया जनसंवाद
दिसंबर 14, 2014
0
Tags