रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
आसरा
पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की
स्मृति में जिला जेल में केदियों के मनोरंजन के लिए टीवी भेंट की गई। अपने
बेरक में टीवी आने से अब केदी टीवी पर अपना मनोरंजन करने के साथ ही शिक्षा
एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गत
दिनों मानव अधिकार दिवस पर जिला न्यायालय के न्यायाधीश प्रेमदीप साकला के
साथ विधिक सहायता अधिकारी दिग्विजयसिंह एवं जिला साक्षरता दल के सदस्य
यशवंत भंडारी, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, प्रतीक मेहता द्वारा
जिला जेल का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान बेरक नं. 9 में केदियो ने
बताया कि उनके बेरक में टीवी नहीं है। जिस पर साक्षरता दल के सदस्य भंडारी
द्वारा टीवी देने की घोषणा की गई थी।
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने जेल में की टीवी भेंट
दिसंबर 17, 2014
0
Tags