रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की 5 दिसंबर को लखनऊ न्यायालय परिसर में वकीलों द्वारा की गई पिटाई के विरोध में बाजार बंदी का पूरे जिले में मिलाजुला असर रहा। बंद के आयोजन के बाद व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करने के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में व्यापारी नेताओं ने बताया कि 17 नवंबर को लखनऊ हीवेट रोड पर एक प्लाईवुड की दुकान पर वकील जबर्दस्ती कब्जा करना चाहते थे। स्थानीय व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध किया। जिसके कारण वकील दुकान में कब्जा नहीं कर पाए। ज्ञापन में बताया गया कि 5 दिसंबर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल दोपहर 12 बजे बहुखंडी की तीसरी मंजिल स्थित सीजेएम तृतीय अपूर्व कुमार की कोर्ट में अपने वकील पीसी मेहरा एवं सहयोगी के साथ पेशी पर गए थे। वहां से काम निपटाकर वह जैसे ही साढ़े बारह बजे कोर्ट से निकले, तीस-चालीस वकीलों ने हमला बोल दिया और खतरनाक ढंग से मारने लगे। वकील उन्हें तीसरी मंजिल से घसीटते हुए नीचे लाए और कचहरी गेट से बलरामपुर हास्पिटल गेट तक मारते रहे। वकील चिल्ला कर कह रहे थे कि यह बहुत बड़ा व्यापारी नेता बनता है, इसे जान से मार दो। हमलावर वकीलों ने उनके कपड़े फाड़ दिए, मोबाइल, सोने की चेन व अंगूठी भी लूट ली और पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। उनकी कार भी तोड़ डाली।
ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की कि आरोपी वकीलों और उनके सहयोगियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए और उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए। सभी वकीलों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ जिला महामंत्री मनोज खन्ना, प्रांतीय मंत्री नारायनदास अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेंद्र सेठ, नगर अध्यक्ष सचिन बाथम, नगर महामंत्री अमित शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष शशांक कौशिक, राजीव खन्ना, सुचित रस्तोगी, कंचन गुप्ता, राजीव सिंह, शशांक कौशिक, सुधीर अग्रवाल, आशीष गुप्ता, संजय, अनुराग गुप्ता, इकबाल, मुकुंद खन्ना, मोहित मेहरोत्रा समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।