रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
शहर
को स्वच्छ रखने के नाम पर नगर परिषद द्वारा शहरवासियों को छलने के अलावा
कोई कार्य नही किया जा रहा है। आज भी कई जगह गंदगी से पूरी तरह से पटी
पडी है, जिनकी ओर नगर परिषद ध्यान देने को तैयार ही नही। वार्डो में गंदे
पानी की निकासी नही होने से गंदा पानी जगह-जगह एकत्रित होता रहता है।
पानी
के अंदर जहरीले मच्छर पनप रहे है। जिनके कारण नागर परिवार के कई लोग बीमार
हो चुके है। साथ ही इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना
करना पडता है। लोग मुंह पर कपडा बांद कर इस मार्ग से निकलने को मजबूर है।
नालियो का गंदा पानी मार्ग पर चारो ओर फैेला हुआ रहता है। नागर ने बताया कि
समस्या को लेकर नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया। हर बार वहां से उसे यह
आश्वासन दिया कि जल्द ही नई नाली निर्माण कर गंदे पानी का निकासी करवाया
जाएगा। लेकिन आज तक नगर परिषद द्वारा ऐसा नही करवाया गया।
गंदगी से शहरवासी परेशान, परिषद उदासीन
दिसंबर 16, 2014
0
Tags