Type Here to Get Search Results !

राजस्व मंत्री ने कहा, सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा है कि, जैन समाज से शांति सद्भाव का संदेश मिलता है। जैन तीर्थंकरों ने भी जियो और जीने दो का संदेश दिया, जैन लोग हर जीव-जन्तुओं को जीने का संदेश देते है चाहे वह कोई भी जीव हो सभी के प्रति जीवन की कामना करते है। जैन धर्म के द्वारा की जा रही जीव सेवा और समाज सेवा प्रेरणादायी और प्रंशसनीय है।


आदिनाथ दिगंम्बर जैन मंदिर गॉधी बाजार में नई वेदी एवं शिखर शिलान्यास समारोह
आदिनाथ दिगंम्बर जैन मंदिर गॉधी बाजार में नई वेदी एवं शिखर शिलान्यास समारोह

श्री 1008 चन्द्रप्रभु पार्श्वनाथ तीर्थंकर के जन्म दिवस एवं तप कल्याण के पावन अवसर पर आदिनाथ दिगंम्बर जैन मंदिर गॉधी बाजार में नई वेदी एवं शिखर शिलान्यास समारोह एवं 1008 पंच कल्याणक विधान के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजस्व मंत्री ठा. रामपाल सिंह राजपूत ने इस मौके पर पाकिस्तान में आर्मी स्कूल में बच्चों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि जैन समाज की उत्पत्ति के समय से ही उसका उद्देश्य समाज सेवा रहा है। 

राजस्व मंत्री ने कहा, सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहींइससे पहले राजस्व मंत्री एवं विधायक द्वारा वेदी शिखर शिलान्यास का उदघाटन किया जाकर जैन समाज के प्रतिभाशाली एवं वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष प्रदीपकुमार जैन, सुदीप कुमार जैन, संतोष कं डया,सुरेश ताम्रकार, नारायण दास साहू, राजकुमार जैन, महेन्द सिंघई, प्रेमचंद जैन, अनिल जैन, पदमचंद जैन, शिखरचंद जैन, अमरचंद समैया, प्रभात समैया, निर्मल कुमार तांतेड, अरविंद समैया, प्रभात मुणोत, जय कुमार समैया, प्रेमचन्द्र जैन, शिरिष कुमार जैन, हुकुमचंन्द दिवाकर, सुनीत कंडया, संतोष जैन, अजय जैन, वीरेन्द्र भायजी, अनिल जैन, अभिनव मुंशी एडवोकेट, मनोज सिंघई,अजय जैन, अनिल जॅैन मुंशी, सुशीम भाईजी, मंयक कुमार, अजय कुमार जैन, सनत कुमार, प्रवीण कुमार आदि सहित आसपास की तहसीलों के समाज प्रमुख उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.