रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
सड़क
बनी नहीं पर पथकर वसूलने की न केवल तैयारी कर ली गई है, बल्कि चुनिंदा
लोगों को बैठाकर वसूली भी करनी भी शुरू कर दी गई है। अभी तक जिलेवासियों को
15 किमी का सफर तय करने के बाद पथ कर चुकाने के लिए विवश होना पड़ता है।
जर्जर सड़क का भी वसूला जा रहा है पथकर
बेला-चुरहट मार्ग की मरम्मत पर नहीं है ध्यान
रीवा
अमर कंटक मार्ग का निर्माण कराने वाली मलेशिया कंपनी बघवार व भैंसरहा में
टोल प्लाजा बनाकर वसूली कर रही थी, जो क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बनी
हुयी थी। अभी इस मुसीबत से छुटकारा मिली भी नहीं था कि दूसरी मुसीबत सरकार
ने फिर खड़ी कर दी है। अब लोगों को बेला-चुरहट मार्ग के हत्था-लेहचुआ के पास
कर चुकाने के बाद सात किमी का सफर तय कर रामपुरनैकिन पहुंचना होगा, तब
कहीं जाकर अपने अदालती व बाजारू कामकाज कर सकेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने
छोटे-छोटे वाहनों से भी पथ कर लेना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि रीवा
के किसी विजय नाम के व्यक्ति को बेला-चुरहट मार्ग निर्माण कार्य कराने की
जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके पूर्व भी एक कंपनी ने इस मार्ग का निर्माण
कार्य कराने के नाम पर अरबों रूपये भुगतान किए जाने की सूचना है। बावजूद
घटिया कार्य कराने के बाद कार्य को पूरा बता दिया था।
सात किमी की सड़क में दो बार लगता है पथ कर
दिसंबर 13, 2014
0
Tags