रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मंगलवार को रोटी गोदाम स्कूल में हुई
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों का
दायित्व है कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो। शिक्षक अपने कर्तव्यों का
निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से करें। गुणवत्ता व यूनीफार्म के नाम पर शिक्षकों
का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने
विद्यालय को आदर्श बनाने की शपथ ली।
उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, गुणवत्ता व
यूनीफार्म
के नाम पर नहीं होने दिया जाएगा
शिक्षकों का उत्पीड़न
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि
यदि जनपद में किसी शिक्षक से कोई अधिकारी या ग्राम प्रधान द्वारा यूनीफार्म
के नाम पर सुविधा शुल्क मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत संघ के
पदाधिकारियों को दी जाए। शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त
नहीं किया जएगा।
जिला मंत्री देवेश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक शैक्षिक
गुणवत्ता में सुधार हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं। रामबलि पांडेय ने कहा कि
शिक्षक सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संघ का मजबूत होना आवश्यक है।
सभी शिक्षक एक बैनर तले संघ की सदस्यता ग्रहण करें। जिला मीडिया प्रभारी
राजकुमार तिवारी ने कहा कि हमारी पहचान विद्यालय से है और हमारी कार्य
कुशलता भी विद्यालय से ही पता चलती है। बैठक में यशपाल सिंह, सरताज अली,
मुनीष मिश्रा, प्रमोद सिंह, विद्यासागर मिश्रा, नवेंद्र मिश्रा, शिव किशोर
मिश्रा, आदेश अवस्थी, अरविंद सिंह चैहान, अरविंद त्रिपाठी, इमरान सईद,
विकास मिश्रा, राजकुमार सिंह, दाताराम, धर्मेंद्र सिंह, केके सिंह,
योगेंद्र सिंह, नीरज मिश्रा, अवनीश, अरूण प्रताप, अरविंद सिंह, अजय पांडेय,
वीरेंद्र यादव, कल्प सिंह आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों के उत्पीडन के खिलाफ चेताया शिक्षक संघ ने
दिसंबर 09, 2014
0
Tags