झाबुआ, 12 दिसंबर निप्र. कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने शुक्रवार को सुधार अभियान स्कूली बच्चो के जाति प्रमाण-पत्र, समेकित छात्रवृत्ति योजना, ई. अटेन्डेस की समीक्षा संकुलवार की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने सभी बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया कि किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जाये।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर |
चुनाव कार्यालय, बीईओ, बीआरसी अथवा एसडीएम कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए यदि शिक्षक संलग्न है, तो तत्काल उन्हें रिलीव कर संबंधित स्कूल में पढाई का कार्य करवाये। सुधार अभियान के तहत संस्था प्रमुख 30 रूपये प्रतिमाह एसएमएस के लिए कार्यालय व्यय से मोबाईल के लिए व्यय कर सकते है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। संस्था प्रमुख प्रतिदिन स्कूल में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या का एसएमएस करे किसी भी स्थिति में गेप नहीं रहे। संस्था प्रमुख यदि अवकाश पर रहे, तो अधीनस्थ को जिम्मेदारी सौेपे। जिन संस्था प्रमुखों ने आज दिनांक तक एसएमएस नहीं भेजे है उनको कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओं को निर्देश दिये। बीईओ उन संस्थाओं की सूची बनाकर 14 दिसंबर तक एसी ट्रायबल को प्रेषित करे जिन्होने एक भी दिन एसएमएस नहीं किये है। सुधार अभियान के तहत एसएमएस में अच्छा परफ ारमेंस के लिए राणापुर ब्लाक की सराहना की।