रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिलाधिकारी
शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में विकलांग कल्याण विभाग की ओर से आयोजित
कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत 44 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल,
एक लाभार्थी को व्हील चेयर एवं 46 लाभार्थियों को वैशाखी वितरित किये।
91 विकलांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर व बैशाखियां दीं डीएम शुभ्रा सक्सेना ने
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में वितरित किये विकलांगों को कृत्रिम उपकरण
उक्त
अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा विकलांगों के कल्याण के लिए
अनेकों योजनाये चलाई जा रही है। विभिन्न श्रेणी के विकलांगों को उनकी
आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंग/सहायता उपकरण योजना के अन्तर्गत 6000 रुपये
सीमा तक के कृतित्रम उपकरण सहायता नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके
पर वितरण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आये लाभार्थियों को
जिलाधिकारी ने ट्राई साइकिल, वैशाखी, व्हील चेयर वितरित किये। उक्त अवसर
पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व पीके श्रीवास्तव, जिला विकलांग कल्याण
अधिकारी रंजीत सोनकर आदि उपस्थित रहे।
मिली ट्राई साइकिल तो खुश हो गये विकलांग
दिसंबर 15, 2014
0