Type Here to Get Search Results !

तीन साल के बालक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
सुल्तानगंज थानान्तर्गत ग्राम गोरखा निवासी प्रमोद कुमार व्यास के तीन वर्षीय पुत्र संस्कार व्यास की अचानक शाम को तबियत बिगड़ी, जिसे परिजन रात करीब साढ़े नौ बजे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर डाक्टर मौजूद नहीं होने पर भृत्य ने डाक्टर को जब तक बुलवाया तब तक देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो गई। 


तीन साल के बालक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

बीमार बच्चे को देखने नहीं पहुंचे तो परिजन ने किया हंगामा, तीन पर मुकदमा कायम
 
काफी देर के बाद नाइट ड्यूटी पर तैनात डा. लक्ष्मीकांत गुर्जर पहुंचे और उन्होने बच्चे का चैकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के सदमे से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस बल अस्पताल पहुंचा, जिसने स्थिती को संभाला। मृत बच्चे के दादा श्याम सुन्दर व्यास ने आरोप लगाया कि एक घंटे के बाद डाक्टर आया ओर उनके नाती ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया, इसमें डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियोंं की घोर लापरवाही है, जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड पर डंडा मारने का आरोप भी लगाया। 

डॉक्टर से झूमाझटकी की बच्चे के परिजन ने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्याम सुन्दर व्यास दो अन्य लोगों द्वारा बच्चे की मौत पर हंगामा खड़ा करते हुए डाक्टर के साथ झूमा झटकी कर अभ्रद व्यवहार किया। जब पुलिस पहुंची तो वे लोग अस्पताल में हंगामा मचा रहे थे। बामुश्किल पुलिस ने उन्हें शांत किया और मृत बच्चे के शव के साथ परिजनों को अस्पताल से रवाना किया। घटना से झुब्ध डॉ, लक्ष्मीकांत गुर्जर ने आरोपी श्याम सुन्दर व्यास, संदीप व्यास निवासी ग्राम गोरखा एवं प्रकाश चंद जैन निवासी हदाईपुर बेगमगंज के विरूद्ध हंगामा कर मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 506,34 आईपीसी एवं 3/4 डाक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.