वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह लाला ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में दोपहर में जिला निर्वाचन अधिकारी को जिला पंचायत सदस्य के लिय क्रमांक 13 से अपने नामांकन दाखिल किये।
नामांकन पत्र जमा करते हुए चंद्रवीर लाला |
इस अवसर पर देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला प्रवक्ता हर्ष भट, कमलेश पटेल, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि चन्द्रवीरसिंह लाला लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है तथा वर्तमान में वे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर काबिज है, वे चौथी बार अपना भाग्य आजमा रहे है।
भाजपा कर रही है आचार संहिता का उल्लघंन
जिले में चल रहे त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया में भाजपाईयों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किये जाने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज मे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, एवं जिला पंचायत के सदस्यों के लिये चुनाव पूरी तरह गैर राजनैतिक तरीके से होना है। उसके बाद भी भाजपा के पेटलावद क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लेकर कलेक्टर परिसर में लहराते हुए आए और भाजपा समर्थितों के पक्ष में नारे बाजी की। उन्होने इसे पूरी तरह निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस तरह से यदि चुनाव हुए तो कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी व इसकी शिकायत मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भी करेगी।