रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
एसएस
कालेज परिसर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुदान से एक
अतिथि छात्रावास का निर्माण किया गया था, जिसमें अतिथि छात्राओं के रहने
हेतु 33 कमरों और सहयोगी स्टॉफ के लिए 3 अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था है।
आधुनिक साज-सज्जा से युक्त नवनिर्मित अतिथि छात्रावास का लोकार्पण
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. राम शंकर कठेरिया तथा
रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुशाहिद हुसैन ने किया।
संस्कृत
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिनाथ झा तथा अन्य आचार्यों ने परम्परागत
विधि से पूजन सम्पन्न कराया। मंत्री ने अति छात्रावास की बाह्य दीवार पर
लगे शिलालेख का अनावरण किया एवं नारियल तोड़कर छात्रावास में प्रवेश किया।
नवनिर्मित छात्रावास के हाल में स्वामी शुकदेवानन्द जी के चित्र का भी
अनावरण एवं पूजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद की सांसद श्रीमती
कृष्णाराज, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सौरव सोमवंशी महाविद्यालय
प्रभारी रामजी अवस्थी, वीरेन्द्रपाल सिंह यादव, ईशपाल सिंह, बाबू राम
गुप्ता, डीपीएस राठौर, अंशुल सिंह चौहान, पंकेश मिश्र, राकेश मिश्र अनावा,
संजीव बंसल, डॉ. अकबर अली सिद्दीकी, डॉ. पंकज भार्गव, डॉ. नमिता सिंह, डॉ.
अमित सिंह, डॉ. अमीर सिंह यादव, डॉ. लता नायर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित
रहे।
मंत्री ने किया छात्रावास एवं मुख्य अनुशासक कक्ष का लोकार्पण
दिसंबर 24, 2014
0