Type Here to Get Search Results !

सरिता देवी पर एक, कोच पर दो साल का बैन

रेलिक रिपोर्टर, नई दिल्ली.
 
बेईमानी से हारने के कारण गमजदा होकर इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य पदक लेने से इंकार करने वाली भारतीय बॉक्सर सरिता देवी पर एआईबीए (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई की है। सरिता देवी पर एक साल प्रतिबंध का प्रतिबंध लगाते हुए उनके कोच और पति पर दो-दो साल का भी बैन लगाया है। बुधवार को एआईबीए ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की।


सरिता देवी पर एक, कोच पर दो साल का बैन
इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य पदक लेने से किया था इंकार

कोरियन बॉक्सर से बेहतर होने के बाद भी बेइमानी से हारी


सरिता देवी ने एशियन गेम्स के दौरान एक विवादास्पद मैच में हार जाने के बाद अंपायर के फैसले पर अंगुली उठाई थी। मूल रुप से सिक्किम की रहने वाली सरिता ने अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि मैच में ज्यादातर राउंड में वे विपक्षी टीम के बॉक्सर पर भारी रही। बावजदू, बाद में अंपायर का फैसला काफी चौंकाने वाला था। इसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्होंने कांस्य पदक लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अंपायर ने सरिता के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत दर्ज की थी। हालांकि बाद में सरिता ने माफी भी मांग ली थी। ऐसे में माना जा रहा था कि, यह मामला अब खत्म हो गया है। गौरतलब होगा कि, मामला तूल पकड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भी सरिता पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था और खेल मंत्रालय से अनुरोध किया कि, इस खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध जैसी सजा न दी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.