Type Here to Get Search Results !

आराधना जीवन सकल बनाती है : मुनिश्री

रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर/झाबुआ.
 
स्थानीय मोहखनेडा जैन यात्रिक धर्मशाला प्रागंण स्थित श्री गौडी पार्श्वनाथ मंदिर में गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् रविन्द्रसूरिश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती ज्योतिष सम्राट तीर्थ प्रेरक मुनिश्री ऋ षभचंद्रविजयजी मसा के शिष्य रत्न मुनिश्री रजतचंद्रविजयजी मसा की निश्रा में पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रात: 9 बजे 108 पार्श्वनाथ महापूजन विधान हुआ। 


धर्मसभा संबोधित करते मुनिश्री
धर्मसभा संबोधित करते मुनिश्री
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री रजतचंद्रविजयजी ने भगवान पार्श्वनाथ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहां कि पार्श्वनाथ दादा की आराधना जीवन सकल बनाती है। दोपहर में मुनिश्री द्वारा संगीतमय 108 पार्श्वनाथ महापूजन विधान पढाई गई। जिसमें समाजजनों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। बुधवार को प्रात: 8 बजे मंगल पाठ, 8.30 बजे श्री पार्श्वनाथ परमात्मका की भव्य रथ यात्रा (वरघोडा) जिसमें ढोल, बैंड, बग्गी, विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। रथयात्रा कार्यक्रम स्थल से नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.