Type Here to Get Search Results !

अमर शहीदों को अर्पित की गई संगीतमयी श्रद्धांजलि

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग एवं युवक बिरादरी के तत्वाधान में गॉधी भवन के सभागार में बलिदान दिवस पर संगीतमयी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सदर सुरेश कुमार खन्ना विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र व अपर जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठा. रोशन सिंह तथा अशफाक उल्ला खां की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर। 


अमर शहीदों को अर्पित की गई संगीतमयी श्रद्धांजलि
एकीकरण विभाग व युवक बिरादरी की ओर गांधी भवन में हुआ शहीदों का भावपूर्ण स्मरण
 
विधायक सदर खन्ना ने कहा कि बच्चों को यह जानना जरूरी है कि आज हम जिन शहीदों के नाम पर शहीद दिवस मना रहे है। उन महानायकों ने क्या क्या देश के लिए किया है।
सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग डा. राम मनोहर मिश्र ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिले का नाम अमर करने वाले इन शहीदों को हम कभी भूल नही सकते। अपर जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि शहीदों को याद करने के लिए आज जो श्रद्धांजलि समारोह हुआ है। यह वास्तव में दर्शाता है कि हम उन्हे भूले नही है। 


अमर शहीदों को अर्पित की गई संगीतमयी श्रद्धांजलि
युवक बिरादरी की ओर से आयोजित स्कूली बच्चों की संगीतमयी श्रद्धांजलि एक सुर एक ताल का कार्यक्रम हुआ, जिसमे बन्दे मातरम के साथ शुरू हुए गीत में गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के नमन करो मन, नमन करो मन, पूण्य तीर्थ भारत को, डा. भूपेन हजारिका के गीत भारो तेरी मीटीर घोरे, मराठी गीत हा नास थाम्बवा, जल जीवन है, डा. इन्दू अजनबी के गीत-यह शहीदों की धरा है, संस्कृति का नगर आदि गीतों का लयबद्ध एवं संगीत बद्ध प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पवन सिंह, जितिन गुप्ता, निकुन्ज गुप्त, चित्रा सक्सेना, कोरियों ग्राफर अंकित मिश्र, सिवि शर्मा, शलमान, अम्बुज जौहरी, अमित मिश्र लता नायर, शशि गुप्ता, सरदार शर्मा, संजीव गुप्ता, हेमन्त डे, राजबहादुर ंिसह, चन्द्रवीर गंगू, चित्रा सक्सेना, पवन सिंह, डा. इन्दु अजनबी, निकुंज गुप्ता, कमाल खान, नानक मैसी, रीता श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा, शिवांचल अवस्थी, सुखदेव वर्मा, राहुल, महेन्द्र यादव, आनन्द अमुत सहित नगर के एक दर्जन विद्यालयों के बच्चे व शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.