रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिला सहकारी बैंक 10 दिसंबर से 10 फरवरी 2015 तक दो माह का विशेष निक्षेप संचय अभियान चला रहा है। प्रेसवार्ता कर अभियान की जानकारी देते हुए जिला सहाकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि इस योजना का मकसद बैंक में सहाकरी संस्थाओं एवं समितियों, व्यक्तियों, इसके अंतर्गत विशेष रूप से नाबालिग लड़कियों, महिलाओं को बैंक से नए सिरे से जोड़ना है।
इस मौके पर बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार के अलावा जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक मनोज द्विवेदी भी उपस्थित रहे। श्री पांडेय ने बताया कि संस्था में बल्क डिपाजिट के अंतर्गत 25 लाख से अधिक जमा पर 9.25 प्रतिशत ब्याज दर देने के साथ जमा योजना के अंतर्गत एक वर्ष छह माह के लिए 9.35 प्रतिशत की ब्याज दर देने के साथ वरिष्ठ नागरिकों को 9.70 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर दी गई है। नाबालिग लड़कियों के लिए 7.50 प्रतिशत की डबल डिपाजिट स्कीम है और घरेलू महिलाओं में बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए 200 रुपये तथा 100 रुपये के गुणक में अधिकतम एक हजार रुपये की आवर्ती जमा योजना के अंतर्गत 9.50 प्रतिशत ब्याज दर दी गई है। बैंक अपनी इस योजना के माध्यम से दो माह में लगभग तीन करोड़ रुपये का निक्षेप संचय चाहती है। बैंक अपने सामान्य कार्यक्रम में लगभग 150 करोड़ का अल्पकालीन ऋण वितरण करने के साथ वर्ष 2015-16 त्रैमास में एक माह का विशेष अभियान चलाकर किसानों को कृषि यंत्रीकरण के लिए ऋण तथा सेवा क्षेत्र में गृह ऋण वितरण की योजना बना चुकी है।
जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर चलाएगा विशेष अभियान
दिसंबर 09, 2014
0
Tags