रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
पूर्व
प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर शहनाई
गार्डन सभाकक्ष में सुशासन एवं आओ बनाये मध्यप्रदेश विषय पर नगर की विभिन्न
संस्थाओं की और से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रसिद्ध इतिहासवेत्ता
प्रो. केके त्रिवेदी ने अपने कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारे शरीर ही नही
मन मस्तिष्क आत्मा से होता है। स्वच्छता अर्थ सुशासन सुराज से नही होता,
उन्होने अटल बिहारी वाजपेयी, ईसा मसीह एवं पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्मदिन
एक ही दिन होने के संयोग का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों महान हस्तियों ने
नये विचार दिये है। गोष्ठी में विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल
एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ओमप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, निवेदिता
सक्सेना, राजेश नागर, के अलावा नगर के गणमान्यजन, बुद्धिजीवीवर्ग,
महिलाओं, शिक्षाविदे सहित बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सुशासन दिवस की दिलाई शपथ
भारत
के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के
उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिन
पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर
जिला स्तर पर प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सीईओं धनराजू
एस ने अधिकारी कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। 26 से 30 दिसंबर के
बीच जिलों में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा।
सुशासन एवं आओ बनाएं मध्यप्रदेश पर गोष्ठी संपन्न
दिसंबर 24, 2014
0
Tags