रेलिक रिपोर्टर, बामनिया/झाबुआ.
आगामी 10 फ रवरी 2015 को महेश्वर में आयोजित होने वाले मालवा प्रांत के मां नर्मदा हिन्दू संगम को लेकर क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर की जा रही है। बामनिया में धर्मरक्षा समिति द्वारा क्षेत्र के ग्रामों का एक कार्यक्रम मुख्य चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें 16 ग्रामों के ग्राम प्रमुखों को कलश वितरण किए गए एवं मां नर्मदा हिन्दू संगम महेश्वर में अपने-अपने ग्राम से अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों को लेकर पहुंचने का संकल्प दिलवाया गया।
कलश वितरण के पश्चात धर्मरक्षा समिति द्वारा जनजागृति के लिए यात्रा भी निकाली गई। आयोजन में आकाश चौहान, तहसील सह संयोजक रणजीत भगत, बामनिया खंड प्रभारी प्रजापत, संयोजक अजय बघेल, सह संयोजक घनश्याम गुर्जर आदि उपस्थित थे।
ग्राम प्रमुखों को किए कलश वितरण
करनगढ से राजू गरवाल, मोईचारणी से छगन वसुनिया, छायनपश्चिम से कमल डामर, भूरीघाटी से भीमा वसुनिया, रतनपाडा से बालू गरवाल, धुमडिया से छगन वसुनिया, बिजनीपाडा से कचरू बामेडा, सातेर से गवजी गरवाल, मुलथानिया से मुकेश राणा, रामपुरिया से कमलेश गरवाल, अमरगढ से जीतु बिलवाल, असालिया से अमरसिंग गामड, बोरपाडा से कुंवरसिंह भगत एवं बामनिया से अजय बघेल एवं घनश्याम गुर्जर को कलश वितरण किए गए।
हिन्दू संगम की तैयारियां जोरों पर, कलश वितरत
दिसंबर 11, 2014
0
Tags