रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
कृषि
उपज मंडी के आठ सदस्यों ने पूर्व में रखे अविश्वास प्रस्ताव पर कोई
कार्रवाई नहीं होने तथा नकल आवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर राज्यपाल के नाम का
ज्ञापन नायब तहसीलदार एनएस परमार को सौंपा। इसमें मांग की गई कि, अविश्वास
प्रस्ताव में तारीख तय नहीं किए जाने पर अनिश्चित कालीन धरना
आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंडी सदस्य विजय सिंह घोषी, निर्भय सिंह,
बैजनाथ सिंह यादव, मिटठूलाल, नोना बाई, विकास नामदेव सहित अन्य ने दिए
ज्ञापन में कहा है कि कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ आठ
सदस्यों ने मय शपथ पत्रों के साथ 25 सितम्बर को अविश्वास प्रस्ताव मंडी
सचिव को प्रस्तुत किया था। इस पर सचिव द्वारा 7 अक्टूबर को कलेक्टर रायसेन
को प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी की जा
चुकी । लेकिन आज दिनांक तक अविश्वास हेतु तिथि घोषित नहीं की गई न ही किसी
कार्रवाई से मंडी सदस्यों को सूचित किया गया। कार्रवाई की नकले भी आवेदन
देने के बाद भी प्रदान नहीं की जा रही। ज्ञापन में कहा गया है कि शीघ्र
अविश्वास प्रस्ताव हेतु तिथी घोषित की जाए कार्रवाई की नकले प्रदान की जाए
यदि शीघ्र तिथी घोषित नहीं की जाती है तो सभी आठ सदस्य विवश होकर मंडी के
सामने धरना आंदोलन के लिए बाध्य होगें। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की
होगी। ज्ञापन कीप्रतियां मुख्यमंत्री एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेजी है।
अविश्वास को लेकर मंडी सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
दिसंबर 17, 2014
0