Type Here to Get Search Results !

आरएसएस के पथ संचलन पर जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
राष्टय स्वयं सेवक का पथ संचालन उत्कृष्ट स्कूल परिसर से दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू हुआ, जिसमें सम्पूर्ण तहसील के करीब पांच सौ स्वयं सेवक शामिल हुए। 


आरएसएस के पथ संचलन पर जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा
सभी स्वयं सेवक एकसी गणवेश पहनकर कदम ताल करते कांधे पर तलवार, कतरना, लाठी एवं ध्वज लिए शूरवीरों की गाथाओं से ओतप्रोत ओजस्वी गान करते हुए निकले। इस पथ संचलन को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। पथ संचलन पर कई स्थान पर पुष्प वर्षा कर एवं पटाखे फोड़कर उनका स्वागत किया गया।
पथ संचलन उत्कृष्ट स्कूल परिसर से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, पुराना स्टैंड, गणेश मंदिर रोड, माला फाटक, बजरिया, कबीट चौराहा, गांधी बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड से होता हुआ वापिस उत्कृष्ट स्कूल परिसर पहुंचा। यहां पर ध्वज नमन एवं प्रार्थना के बाद आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेबार एवं माधव सदाशिव गोलवलकर के चित्रों पर स्वयं सेवकों द्वारा माल्यापर्ण किया गया। इसके बाद बौद्धिक के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.