Type Here to Get Search Results !

आस आज से नहीं करेगी पालीथीन का प्रयोग

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

आम आदमी संस्था के पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शपथ ली कि वह पालीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे, क्योंकि यह पर्यावरण के लिए बहुत घातक है। इसके साथ ही संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वरनाथ हांडा ने सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को भी कपड़े के थैले बांटे और कहा कि आज से बाजार से कोई भी सामान खरीदें तो इन्हीं थैलों का प्रयोग करें। इसके साथ ही संस्था के उन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं जो व्यापारी हैं ने कसम खाई कि वह अपनी दुकानों से किसी को भी पालीथीन में कोई सामग्री नहीं देंगे। 


आस आज से नहीं करेगी पालीथीन का प्रयोगसंस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बांटे कपड़े के थैले

 बता दें कि आम आदमी संस्था द्वारा पालीथीन का प्रयोग रोकने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। संस्था के कार्यकर्ता खुद सुधरों और बाद में दूसरों को नसीहत दो वाली तर्ज पर काम कर रह हैं। इसी संबंध में जनपद के सभी संगठनों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक 28 दिसंबर को होगी। इस बैठक में नगर पालिका चेयरमैन व सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां समेत कई जनप्रतिनिधि शिरकत कर अपनी राय पेश करेंगे। बैठक में मिर्जा मुजफ्फर बेग, रामनरेश रस्तोगी, महेंद्र चावला, शब्बन अली, गेंदनलाल, धीरेंद्र त्यागी, फजल खां, यूसुफ अली, उमाकांत सक्सेना, संदेश रस्तोगी, आनंद, विजेंद्र सिंह व अशोक खन्ना समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.