रेलिक रिपोर्टर, पन्ना.
क्षेत्र
संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर श्रीनिवास मूर्ति ने बताया है कि पन्ना
टाईगर रिजर्व के गहरीघाट परिक्षेत्र के बीट झालर में गश्ती के दौरान एक
तेंदू के पेड में नर तेंदुआ मृत पाया गया है।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर
रिजर्व एवं वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का परीक्षण
कराया गया। संभवत: मृत तेंदुआ किसी प्राकृतिक बीमारी के कारण पेड पर ही मृत
हो गया, जिसका लगभग बिसरा, सभी अवयव या तो गिद्ध जेसे पक्षियों के द्वारा
खा लिया गया है या सूख गए हैं।
तेंदुए के सभी दांत, मूछ के बाल, एक को
छोडकर सभी नाखून मौके पर पाए गए। मौके से 2 नाखून सड कर झड जाने के कारण
जमीन से एकत्रित किए गए हैं।
तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार
किया गया। मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर तेंदुए की मृत्यु प्राकृतिक
रूप से होना प्रतीत हुआ है।
तेंदू के पेड में मृत लटका मिला तेंदुआ
दिसंबर 12, 2014
0
Tags