मझौली थाना के धुंआडोल में आदिवासी के जमीन से सडक निकालने के प्रयास में सरपंच ने प्रशासनिक अमले का सहयोग लेकर सैकडो वर्ष पूर्व बने घरौंदे को जेसीबी से ढहा दिया। विरोध के लिये एकत्रित हुये आदिवासियों की सरपंच व उनके गुर्गो के अलावा पुलिस ने भी लाठियां बरसाई।

सरपंच के इशारे पर तहसीलदार पर कार्रवाई करवाने के लगे आरोप
पुलिस के छुटपुट लाठी चार्ज का फायदा सरपंच के लोगों ने जमकर उठाया और एक आदिवासी को पीट-पीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल आदिवासी की हालत नाजुक बनी हुई है।
![]() |
समयलाल कोल |
