रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिला
पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के विकास कार्यो व
बजट, जिला योजना 2015-16 के अनुमोदन सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभा कक्ष में
सम्पन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह ने कहा
कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियो, सदस्यो के साथ मिलकर कार्य करना
है। राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राममूर्ति सिंह वर्मा ने कहा कि
जिले की जिन सड़को में गढ्डे हो गये है और जिन्हें बनाने का प्रस्ताव है लोक
निर्माण विभाग उसे तत्काल सही करायें। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये
कि जो भी हैण्ड पम्प नये स्थापित व रिबोर कराये जाएं उसमें जनप्रतिनिधियो
से सूची मांगकर उसी क्रम में लगाएं। नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने गढ़ी
गाड़ीपुरा में स्कूल बनने फिर चलने, फिर बंद होने का मामला उठाते हुए जिला
बेसिक शिक्षाधिकारी से जानकारी चाही तो वह पूरी जानकारी नहीं दे सके।
विधायक ने कहा कि इसकी पूरी जानकारी दें।
जिला पंचायत के विकास कार्यो व बजट सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
कटरा विधायक राजेश यादव ने जल
निगम के कार्यो के विषय में कहा कि जो हैण्ड पम्प लगाये जाते है उनकी
अनुमति मात्र पर्ची पर जनप्रतिनिधियो से न ली जायें। बल्कि पूरी जानकारी
करके ही हैण्डपम्प लगाया जायें। उन्होंने जैतीपुर ब्लाक में लगाये जा रहें
हैण्डपम्पो की जानकारी चाहीं और परसौना खलीलपुर ब्लाक निगोही के पुराने
हैण्डपम्पो के उखड़वाने के विषय में भी जानकारी देने के लिए कहा।
जिला
पंचायत की आयोजित उक्त बैठक में वर्ष 2014-15 के पुनरीक्षित आय व्यय बजट रू
35,40,69,737/ (पैतींस करोड़ चालीस लाख उनहत्तर हजार सात सौ सैतीस) पेश
किया गया एवं वित्तीय 2015-16 का मूल बजट रू0 23,05,04,737 पेश किया गया
जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में विभव तथा सम्पत्ति
कर 2014-15 की कर प्रस्तावना को भी पेश किया गया जो प्रस्तावित कर
10214100 पेश किया गया। बैठक में वर्ष 2014-15 की जिला योजना हेतु क्षेत्र
पंचायतो से प्राप्त कार्य योजना भी (ब्लाक मदनापुर को छोड़कर) रूपया
25112.44 लाख रूपये को सदस्यो द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में मुख्य
विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी पीके सक्सेना,
वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, हरिश्चंद्र वर्मा, महावीर, आयुष प्रताप सिंह आदि
उपस्थित रहें।
जिले के विकास के लिए सब मिलकर काम करें
दिसंबर 28, 2014
0