Type Here to Get Search Results !

बिग बॉस से बाय-बाय करेंगे सलमान खान

बाबूभाई, मुंबई.

विवादों और अश्लीलता के सहारे टीआरपी बढ़ाने वाले बिग बॉस में अब नए साल से सलमान खान नजर नहीं आएंगे। सलमान खान बिग बॉस छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उनकी जगह पर फराह खान आएंगी। यह भी खबर है कि बिग बॉस के निर्माताओं ने चैनल से इस शो को एक महीने के लिए बढ़ाने का आग्रह किया था, जो मंजूर हो गया है। इस तरह चार जनवरी, 2015 को अब यह शो खत्म नहीं होगा बल्कि एक और महीने तक चलेगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शो की मेजबानी इस बढ़े हुए महीने में सलमान खान नहीं करेंगे। उनकी जगह पर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान आ रही हैं।

  बिग बॉस से बाय-बाय करेंगे सलमान खान
डियांड्रा के गर्भवती होने के अलावा अश्लीलता परोसकर टीआरपी बढ़ाई

विवादो में शो के आने से निर्माताओं को लगता है कि अब चांदी काटेंगे


सूत्रों की मानें तो चार जनवरी से सलमान शो में नजर नहीं आएंगे। निर्माताओं ने उन्हें मानाने की काफी कोशिश की, परंतु वह नहीं माने हैं। एक तो वह शो की कई बातों से नाराज बताए जा रहे थे, दूसरे उन्होंने तारीखों की समस्या भी निर्माताओं के सामने रख दी। बताया जाता है कि सलमान को जनवरी में राजस्थान में अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग करनी है, जिसे वह टाल नहीं सकते। वैसे उनका बिग बॉस से अनुबंध चार जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में फराह खान देश के इस सबसे विवादास्पद रियलिटी शो की कमान संभालेंगी।  शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो निर्माताओं ने शो को एक महीना आगे बढ़ाने के लिए इसके प्रतियोगियों से बात कर ली है। पिछले दिनों सब ने एक कमरे में बैठक की और शो को आगे बढ़ाने की योजना बनाई। घर के अंदर बचे हुए प्रतियोगियों ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। वैसे भी बाहर काम नहीं मिलने से बेहतर होगा कि अंदर ही रहें और कुछ और कमाई कर लें।

  बिग बॉस से बाय-बाय करेंगे सलमान खान
अनिल कपूर और करण जौहर की न के बाद फराह की लाटरी
पिछले दिनों बिग बॉस के घर में कई झगड़े और मॉडल डिआंड्रा के गर्भवती होने जैसी बातों ने शो को लड़खड़ाने से बचाया है। निर्माता शो में अब और ड्रामा बढ़ा कर उसे ऊंची टीआरपी पर खत्म करना चाहते हैं। निर्माताओं ने पहले करन जौहर और फिर अनिल कपूर से बातचीत की। दोनों को छोटे पर्दे पर काम करने का न केवल अनुभव है, बल्कि अपने अपने कार्यक्रमों में वे हिट भी रहे हैं। परंतु दोनों ने ही इस शो को होस्ट करने से इंकार कर दिया। आखिर में फराह खान के पास जब निर्माता पहुंचे तो उन्हें राहत मिली क्योंकि खुद फराह इस शो की फैन हैं। उन्होंने तुरंत शो की मेजबानी को स्वीकार कर लिया क्योंकि हैप्पी न्यू ईयर के बाद इन दिनों वे खाली भी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.