रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
एटीएम को हैंक कर ग्राहक द्वारा भरी गई रकम को निकाल लेने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों हैकरों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। जबकि उनका तीसरा साथी अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को कच्चा कटरा निवासी शशांक पटेल ने कोतवाली में सूचना दर्ज कराई थी कि वह कच्चा कटरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर किया पुलिस ने अरेस्ट
उन्होने एटीएम में 10 हजार रुपये भरे। उसी समय एटीएम हैंग हो गया। उस वक्त तीन युवक भी वहां मौजूद थे। रकम न निकलने के कारण वह चला गया। इसके कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एटीएम से 10 हजार निकल गए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने एटीएम की फुटेज निकलवाई और तीनों युवकों की पहचान कर उनमें से दो को अरेस्ट कर लिया। शशांक ने पकड़े गए इन दोनों युवकों समेत फुटेज से तीसरे युवक की भी पहचान कर ली। पकड़े गए युवकों में बहादुरगंज डाकखाना वाली गली निवासी सुनील पुत्र संतोष कुमार तथा विशाल शर्मा पुत्र सुबोध शर्मा हैं। तीसरा अंकुर सिंह पुत्र हरबंश सिंह फरार है। अंकुर शहर के गदियाना मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों में से एक युवक एटीएम के अंदर रहता था और जैसे ही कोई रकम निकालने आता था, वह एटीएम का बटन दबाकर हैंग कर देता था। जिससे ग्राहक रकम भरने के बावजूद निकाल नहीं पाता था और उसके जाते ही ये युवक रकम निकाल लेते थे। इनमें विशाल शर्मा बीसीए डिग्री धारक है और कंप्यूटर का ज्ञान होने के कारण वही एटीएम को हैंग करता था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
एटीएम हैक करने वाले दोनों युवक जेल भेजे गये
दिसंबर 13, 2014
0