रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
व्यापारियों
की विभिन्न समस्याओ व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग
व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के
नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी
की। इस अवसर पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी
मजिस्ट्रेट केके द्विवेदी को सौंपा।
ज्ञापन में मंडी समिति और वैट विभाग
में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने, वैट व मंडी विभाग के सचल दस्ते को
समाप्त करने, दस नई वस्तुओ पर लगाया गया मंडी शुल्क वापस लेने, मशीनरी
टूल्स पर बढ़ाया गया वैट वापस लेने, खाद्द सुरक्षा मानक अधिनियम कमेटी बनाकर
व्यापक परिवर्तन करने तथा उक्त कमेटी में व्यापारियों को शामिल करने की
मांग की गई। इसके साथ ही ज्ञापन में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर नाराजगी
व्यक्त करते हुए इसमें जल्द सुधार लाने की मांग की गई। धरना देने वालो
में कुलदीप सिंह दुआ, नाजिम खां, अनिल गुप्ता, धर्मपाल रैना, ललित
खुराना, रामदास रस्तोगी, नीरज गुप्ता, कमाल फहीम, राजीव गुप्ता, साजिद खां,
शाहेजाम, शिवू खां, अंकुर गांधी, अरशद खां, जवाहरलाल रस्तोगी समेत बड़ी
संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया कलेक्ट्रेट पर धरना
दिसंबर 23, 2014
0