रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर/झाबुआ.
मां नर्मदा हिन्दु संगम महेश्वर 10 फ रवरी को होने जा
रहा है, जिसको लेकर मेघनगर तहसील में 10 दिसंबर से गांव-गांव में मां
नर्मदा के जल की कलश स्थापना चल रही है। सोमवार को मेघनगर तहसील के अगराल
खंड के 12 गांव के लोगों को तेजाजी मंदिर अगराल में धर्म सभा का आयोजन कर
कलश वितरित किये गये। आने वाले दिनो में रथ यात्रा और मां नर्मदा के
चित्रों की घर-घर स्थापना करना है और हर गांव में धर्म सभा का आयोजन भी
किया जाना है। कलश वितरण तहसील संयोजक राजेश डामोर, प्रेम सागर, थावचंद्र
डामोर, प्रकाश डामोर, बदिया निनामा, बाबु धुन, कोमल निनामा, चैनसिंह डामोर
आदि ने किया। जिन गांवो में धर्म रक्षा समिति बनी है उन सभी को आने वाले
समय में घर-घर से मां नर्मदा हिन्दु संगम मेंं दर्शन करवाने ले जाना है।
हिन्दु संगम की तैयारियां जोरो पर
दिसंबर 15, 2014
0
Tags