रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया का भाजपा नेताओं ने स्वामी विवेकानंद पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित अभिनंदन समारोह में चांदी का मुकुट पहना कर व फूल मालाओं से स्वागत किया। इससे पूर्व वह लाइब्रेरी के निकट स्थित हनुमत धाम भी गए। अभिनंदन समारोह के बीच दो मिनट का मौन रखकर वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया का स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में अभिनंदन
सांसद कृष्णाराज, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, विधायक सुरेश खन्ना ने फूल मालाओं से किया स्वागत
मंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इतना सुंदर रमणीक स्थल व इतनी विशाल प्रतिमा देखकर वह गदगद हैं और इसके लिए सुरेश कुमार खन्ना बधाई के पात्र हैं। लाइब्रेरी में अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होने कहा कि साहित्य हम सब के जीवन को आलोकित करता है। साहित्य जीवन जीने की कला सिखाता है।
इस अवसर पर विधायक सुरेश खन्ना ने कह कि इस लाइब्रेरी का निर्माण 2004 में हुआ था। उन्होने कहा कि एक स्कूल चलाना आसान है, लेकिन लाइब्रेरी चलाना बेहद मुश्किल कार्य है। उन्होने कहा कि इस लाइब्रेरी में 22 हजार पुस्तकें हैं। श्री खन्ना ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पब्लिक स्कूलों को 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को अपने स्कूलों में एडमिशन देने का प्रावधान है, किंतु कितनी हास्यास्पद बात है कि पिछले साल पूरे यूपी में सिर्फ 60 बच्चों तो इस साल सिर्फ आठ बच्चों को कांवेंट स्कूलों में प्रवेश दिया गया।
अभिनंदन समारोह में सांसद कृष्णाराज, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, जेपीएस राठौर, सुरेश सिंघल, केशव मिश्रा, आनंद मिश्रा, सुरेश पंचाल, लखीमू आदि तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। संचालन डा.सुरेश मिश्र ने किया।
जीवन जीने की कला सिखाता है साहित्य
दिसंबर 24, 2014
0