रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मिशन फील्ड स्थित जिला कार्यालय पर हुई।
बैठक में एसएस कालेज जो कि विद्यार्थी परिषद द्वारा घोषित आदर्श
महाविद्यालय है को प्रदेश में नेक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर
छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला
संयोजक सौरभ सोमवंशी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा घोषित आदर्श
महाविद्यालय एसएस कालेज को नेक में प्रथम स्थान प्राप्त होना गर्व की बात
है। जिला महाविद्यालय प्रभारी रामजी अवस्थी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद व
एसएस कालेज प्राचार्य डा.अवनीश मिश्र द्वारा कालेज के हित में किए गए
सराहनीय प्रयासों से ऐसा शिक्षण संस्थान बना है जिससे जनपद गौरान्वित है।
बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री सुबोध प्रताप सिंह ने की। अतिथि के रूप में
प्रदेश मंत्री आशीष शुक्ला रहे। हर्ष व्यक्त करने वालों में शोभित मिश्रा,
रवि सिंह, सत्यम चैहान, विमलेश यादव, सत्यम दीक्षित, सयुश ठाकुर, परितोष
दीक्षित, जितेंद्र अरोड़ा, विशाल त्रिपाठी, साहिल हयात, राहुल अवस्थी,
प्रद्युल्ल गुप्ता, अभयराज, सारंग मिश्रा, अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।
एसएस कालेज के नेक ए ग्रेड पर अभाविप में हर्ष
दिसंबर 15, 2014
0