रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
शारीरिक
शिक्षा ही व्यक्ति के आध्यात्मिक चारित्रिक एवं नैतिक विकास कुन्जी है।
ग्रामीण अंचल की छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा
प्रदर्शित की है। मै इन सभी छात्राओं का उत्साह बर्धन करते हुए भविष्य की
शुभकामना करती हूं कि वे हमेशा हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढे।
पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जनपद स्तरीय कस्तूरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शैक्षिक एवं बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन
यह
विचार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जनपद
स्तरीय कस्तूरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शैक्षिक एवं बाल क्रीडा
प्रतियोगिता के समापन समारोह पर व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने ओवर आल
चैम्पियन रहे सिध्ांौली कस्तूरवा विद्यालय को शील्ड एवं बालिकाओं एवं स्टॉप
को प्रशस्ति पत्र देते हुए अपनी शुभकामना दी। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीतने
वाली कस्तूरबा विद्यालय खुटार की कु. रुचि को शील्ड देते हुए प्रशंसा की
और भविष्य में आगे बढने की प्रेरणा दी।
इसके पूर्व पूर्वान्ह 10 बजे
जिलाधिकारी ने गत वर्षो की चैम्पियन छात्रा को मशाल जुलूस देकर तथा
स्टार्टगन से सौ मीटर की दौड प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। छात्राओं
द्वारा 100 मीटर की दौड, कबड्डी, पोस्टर प्रतियोगिता, सुलेख, हिन्दी
अ्रगेजी निबन्ध, बैडमिन्टन, सामान्य ज्ञान, भाषण, 400 मीटर दौड वादन,
समूहगान एवं पीटी कार्यक्रम में भागीदारी की।
शारीरिक शिक्षा से ही आध्यात्मिक, चारित्रिक एवं नैतिक विकास
दिसंबर 13, 2014
0