Type Here to Get Search Results !

किसान दिवस के रूप में मना चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
पूर्व प्रधान मन्त्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कृषि विभाग द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह की अध्यक्षता में गन्ना शोध सस्थान में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू सिंह ने फीता काटकर किसान मेला, कृषि आधारित विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी का तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने एवं किसानों के सम्मान हेतु आयोजित गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। गोष्ठी में गेहूॅ में अधिक उत्पाकता लाने वाले बण्डा के किसान प्रमोद कुमार एवं श्रीराम तथा धान की अधिक उत्पादकता करने वाले किसान रामपाल व जनरैल सिंह को शाल ओढ़ाकर तथा 7-7 हजार व द्वितीय को 5-5 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि आज चौधरी चरण सिह साहब का जन्म दिन है, जिसे किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 


किसान दिवस के रूप में मना चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन
गेहूं और धान की अधिक पैदावार करने वाले किसान हुए सम्मानित

जिपं अध्यक्ष ने 7 व 5 हजार के चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये
 


अपर जिलाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश के पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेशों के किसान हमसे अधिक उत्पादन कर रहे है, तो हम उनसे क्यो पिछड़े। किसान भाई उसी तकनीक एवं कृषि उत्पादन में सहायक वस्तुओं का उपयोग करते हुए अपने जिले का भी उत्पादन बढ़ाये। जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने शासन द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। निदेशक गन्ना शोध परिषद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए किसानों को गन्ना उत्पादन की बढ़ोत्तरी एवं गन्ना संस्थान द्वारा समय समय पर दिये जाने वाली जानकारी के विषय में अवगत कराया।
उपनिदेशक कृषि आरके यादव, मुख्य पशुधन अधिकारी डा इन्द्रमणि, जिला उद्यान अधिकारी राम नरेश वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी वीके पटेल, सहायक निदेशक गन्ना तकनीकी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। 32 किसानों को विभिन्न फसलों में अधिक उत्पादन करने पर शाल ओढ़ाकर एवं प्रथम को 7 हजार एवं द्वितीय को 5 हजार रूपये का चेक देते हुए सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विधायक नगर सुरेश कुमार खन्ना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एमएन उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी अखिलानन्द पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी सख्या में किसान आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.