Type Here to Get Search Results !

एनएसएस दूसरे दिन का शुभारम्भ ईश वन्दना से

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारम्भ ईश वन्दना से हुआ। इसके बाद शिविरार्थियों ने नवादा इन्देपुर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया, यद्यपि वहाँ की सड़कें व नालियां साफ थी लेकिन लोग ठण्डक में नलों पर नहा रहे थे और वहीं पीने के लिए पानी भर रहे थे। धुले हुए कपड़ों का पानी पीने वाले पानी में टपक रहा था। शिविरार्थियों ने गांव के लोगों को इस सब के लिए जागरूक किया और स्वच्छता से सम्बन्धित एक रैली भी निकाली।


एनएसएस दूसरे दिन का शुभारम्भ ईश वन्दना से
आज के बौद्धिक परिचर्चा के मुख्य अतिथि राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार सिंह ने छात्रों के कौशल विकास के लिए कुछ टिप्स दिए। विशिष्ट अतिथि अंग्रेजी विभाग के डॉ राज बहादुर यादव ने कहा कि हम पढ़ लिख कर डिग्री तो ले लेते हैं, लेकिन रोजगार के लिए केवल डिग्री की आवश्यकता नहीं बल्कि जरूरत है दक्षता की, जो हमें सामान्य लोगों से अलग कर विशिष्ट बना देती है। एसएस विधि महाविद्यालय से दिनेश प्रताप सिंह, अमित दीक्षित ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना राठौर, दीपांशी शुक्ला, सौम्या अवस्थी, अंतरा भगत, दीपाली मिश्रा, राघव सिंह, अजय कुमार, पुनीत कुमार, योगेन्द्र शर्मा, शानू त्रिवेदी, क्षितिज मिश्रा, गरिमा पाण्डेय व हेमन्द, हर्ष आदि का सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालीन कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.