Type Here to Get Search Results !

रबर मेट पर खेला गया कबड्डी का मैच

रेलिक रिपोर्टर, पारा/झाबुआ.

नगर में धर्म रक्षक द्वारा दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयपर किया गया। ज्ञात रहे कि नगर के खेल मेैदान पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है, जिसके कारण खेल प्रेमियों को उक्त आयोजन स्कूल प्रांगण में करना पड रहा है। 


 रबर मेट पर खेला गया कबड्डी का मैच

दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

शनिवार को कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. गणेश ढाकिया की अध्यक्षता व बालक स्कूल के प्राचार्य एलएम एलाडी के मुख्य आतिथ्य एवं पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, गजेन्द्र चोैहान, शैलेन्द्र राठोैर व अंकित चौहान की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वंदेमातरम क्लब व छात्रावास की टीमों के बीच कबड्डी का उदघाटन मैेच रबर मेट पर खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजक व धर्मरक्षक के प्रमुख वालसिंग मसानिया ने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस आयोजन में जिले सहित धार, धामनोद, अलीराजपुर, रतलाम व अन्य जिलों के खिलाडियों के आकर खेलने की स्वीकृति आ चुकी हेै। रविवार को प्रतियोगिता के समापन के साथ पुरस्कार का वितरण किया जावेगा। इस अवसर पर भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष किशोर भाभर, रेफ री राजेन्द्र पंचाल, राकेश परमार, नरेश पुरोहित, जिला खेल अधीकारी कुलदीप धबाई, पीटीआई अब्दुल सत्तार खान भी उपस्थित थे। संचालन शुभम सोनी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.