रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
एसएस
कालेज में छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने के विरोध में छात्र शक्ति
ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य डा. एके मिश्र को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन
में कहा गया कि कालेज गेट पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए
जाएं। कालेज के बाहर कुछ असमाजिक तत्व छात्रों को गुमराह कर ठगने का प्रयास
करते हैं, इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। कालेज के टायलेट बहुत ज्यादा गंदे
रहते हैं, इनकी सफाई कराने पर ध्यान दिया जाए। छात्र छात्राओं के लिए एक
कैंटीन की व्यवस्था की जाए। कालेज की दीवारों पर जगह जगह पान मसाला थुका
रहता है, इस पर रोक लगाई जाए तथा कालेज परिसर में गुटका खाना पूर्णतया
प्रतिबंधित किया जाए। बीकाम में लिए जा रहे अतिरिक्त परीक्षा शुल्क पर रोक
लगाई जाए। ज्ञापन देने से पूर्व छात्र नेता अभिषेक पांडेय ने कहा कि कालेज
प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ की जा रही धांधली बर्दास्त नहीं की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में अंशुल त्रिवेदी, अक्षय मिश्रा, राजू मालवीय, सलमान
अली, उवैद, शगुन, हिमांशु, अमनप्रीत, शिवम, संचित चित्रांश, फरहान, विजय
सिंह, राजन कश्यप, आरेंद्र, अमित सिंह, इंद्रेश, सुमित यादव, वैभव मिश्रा,
प्रदीप दिनकर, जितेंद्र खन्ना, गोविंद शर्मा, राजशेखर, संचित वर्मा, अनुज
प्रताप, सुमित टंडन, राजन प्रताप यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छात्र शक्ति ने एसएस कालेज में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
दिसंबर 09, 2014
0
Tags