रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
आगामी
माह केरल में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए मप्र राज्य मार्शल आर्ट
कुश्ती अकादमी की 6 बालिका पहलवानों का चयन हुआ है।
चयन ट्रायल में
खिलाड़ियों ने अलग-अलग भारवर्ग में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। चयनित
सभी बालिका खिलाड़ियों ने गत दिवस अपने प्रशिक्षक श्रीमती फातिमा बानो के
साथ संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन से भेंट की।
खेल संचालक ने सभी
चयनित बालिकाओं को बधाई देते हुए आगामी नेशनल गेम्स में खेल प्रतिभा का
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
चयन
ट्रायल में अलग-अलग भारवर्ग की जिन बालिका पहलवानों का चयन हुआ है, उनमें
कु. ज्योति सरयाम (48 किग्रा. भारवर्ग), रानी राणा (53 किग्रा.), पुष्पा
विश्वकर्मा (55 किग्रा.), गैसू राहगंडाले (58 किग्रा.), सुषमा सरयाम (63
किग्रा.) तथा कु. अश्विनी शर्मा (72 किग्रा.) शामिल हैं।
नेशनल गेम्स ट्रायल में मप्र की 6 बालिका पहलवानों का चयन
दिसंबर 27, 2014
0
Tags