Type Here to Get Search Results !

44 दिनों में छोटा तालाब जलकुंभियों से मुक्त

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

जलकुंभी मुक्त होने के बाद छोटा तालाब
जलकुंभी मुक्त होने के बाद छोटा तालाब
गत दो माह पूर्व झाबुआ का छोटा तालाब जलकुंभियों से भरा पड़ा था। जिसके कारण बदबू एंव वाटर लेवल में कमी थी। नगर पालिका प्रशासन 44 दिनों तक सफाई अभियान चलाकर जलकुंभियों को पूरी तरह से तालाब से निकाल दिया है। आज आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों ने अभियान के अंतिम चरण में तालाब साफ कर रहे सफाई अमले में जुटे नपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय मारूति नगर स्थित तालाब किनारे अंतिम दौर में जलकुंभी हटा रहे कर्मचारियों का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी पुष्पहार लेकर उनका सम्मान करने के लिए वहां पहुंचे।

सफाई टीम को हार पहनाकर किया स्वागत
सफाई टीम को हार पहनाकर किया स्वागत
योजनाबद्ध तरीके से निपटाया अभियान
सेनेट्री इंस्पेक्टर कमलेश जायसवाल ने बताया कि जब छोटे तालाब से जलकुंभियां हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, तब हम काफी भयभीत थे, कि यह कार्य कैसे करेंगे, लेकिन राकेश कटारा, जीतूभाई एवं नपा के 15 युवा कर्मचारियों के साथ पहले बैठक कर योजना बनाई गई। इसके बाद जलकुंभियों को जैसे-जैसे हमने साफ करना शुरू कर दिया, वैसे-वैसे मनोबल बढ़ता गया। ठंड की बिना परवाए किए यह अभियान 44 दिनों के बाद आज संपन्न हो चुका है। जलकुंभियां पूरी तरह से साफ कर दी गई है। जिसे उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड में फिकवाई जा रहीं है। संचालन ट्रस्ट के नीरजसिंह राठौर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.