![]() |
जलकुंभी मुक्त होने के बाद छोटा तालाब |
![]() |
सफाई टीम को हार पहनाकर किया स्वागत |
सेनेट्री इंस्पेक्टर कमलेश जायसवाल ने बताया कि जब छोटे तालाब से जलकुंभियां हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, तब हम काफी भयभीत थे, कि यह कार्य कैसे करेंगे, लेकिन राकेश कटारा, जीतूभाई एवं नपा के 15 युवा कर्मचारियों के साथ पहले बैठक कर योजना बनाई गई। इसके बाद जलकुंभियों को जैसे-जैसे हमने साफ करना शुरू कर दिया, वैसे-वैसे मनोबल बढ़ता गया। ठंड की बिना परवाए किए यह अभियान 44 दिनों के बाद आज संपन्न हो चुका है। जलकुंभियां पूरी तरह से साफ कर दी गई है। जिसे उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड में फिकवाई जा रहीं है। संचालन ट्रस्ट के नीरजसिंह राठौर ने किया।