रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
चेन्नई में 16 से 21 दिसम्बर, 2014 तक आयोजित इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा चैंपियनशिप में मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी बधाई
इस प्रतियोगिता में अकादमी के सत्रह खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सेलर ट्वन्टी नाइनर इवेन्ट में पवन वर्मा एवं नवनीत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक तथा आनंद और विशाल ठाकुर की जोड़ी ने रजत पदक जीता। महिला वर्ग के लेजर रेडियल इवेन्ट में तनु बिसेन ने रजत तथा लेजर 4.7 इवेन्ट में शिखर गर्ग ने एक कांस्य पदक जीता।
विजेता खिलाड़ियों से खेल संचालक की भेंट
विजेता खिलाड़ियों ने गुरुवार को बड़ी झील स्थित जल क्रीडा केन्द्र पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन से भेंट की करके और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल संचालक श्री जैन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और इसी तरह जीत का सिलसिला बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी श्री जीएल यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा चैंपियनशिप में मप्र को 4 पदक
दिसंबर 25, 2014
0
Tags