रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
सोमवार
को दोपहर 2 बजे बामनिया-करवड़ मार्ग पर अंधे मोड़ पर टाटा मेजिक (एमपी 13
टीए-2719) और एक बाइक में भिड़ंत हो गई। नतीजे में बाइक पर सवार तीन लोग
भूरसिंह निवासी कुंदनपूर, वालिया तेरसिंह नारेला और दुगा खराड़ी निवासी
करनगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्र्रामीणो की मदद से संजीवनी 108 को
बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के दौरान
ज्यादा घायल होने से उन्हें भर्ती कर लिया गया।
मेजिक-बाईक भिडंत में 3 गंभीर घायल
दिसंबर 29, 2014
0
Tags