Type Here to Get Search Results !

सरस्वती रामायण मंडल ने अनुष्ठान कर मनाया 31 दिसंबर

रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर/झाबुआ.
 
श्री सरस्वती रामायण मंडल मेघनगर द्वारा स्थानीय खेडापति हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन कर 31 दिसंबर मना कर 2015 का स्वागत किया।


हनुमान सहस्त्र नाम की आहुती देकर की मंगल कामना
हनुमान सहस्त्र नाम की आहुती देकर की मंगल कामना

 रामायण मंडल के अध्यक्ष नानु ब्रजवासी व कांटे वाले हनुमान मंदिर समिति के अनिल शर्मा ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में 30 दिसबंर को प्रात: 8 बजे हनुमानजी व रामायणजी की आरती कर अखंड रामायण प्रारंभ की जो 31 दिसबंर प्रात: 8 बजे तक चली। 8.30 पर रामायण मण्डल व समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के प्रत्येक दोहे पर हनुमानजी को सिंदूर से चोला चढाया। 12 बजे हनुमानजी का सुंदर श्रृंगार कर आरती की गई। वही 3 बजे से 11 हजार हनुमान सहस्त्र यज्ञमय आहुती देकर देश प्रदेश व नगर की खुशहाली उन्नती की कामना की। इस अवसर पर रामायण मण्डल के संरक्षक पंडित विटठल प्रसाद शर्मा, मुकेश मेहता, मंडल के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, संचालक मोहनलाल ब्रजवासी, सदस्य गगन गर्ग, पोदिया राठौर, मनीष त्रिवेदी, कांटे वाले हनुमान समिति के जैनु सेठ पावेचा, संजय पावेचा, अरूण बारिया, देवेन्द्र मिस्त्री, सतीष परिहार सहित बड़ी संख्या में नगर के धर्म स्वांवलंबी बंधु उपस्थित थे। हवन पूर्ण होने के बाद 108 दीपो से हनुमानजी की महाआरती कर महाप्रसादी वितरण की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.