रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर सर्बिया में होने वाली चौथी वूमेन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) गोरागांव भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय
शिविर में बाक्सिंग अकादमी के तीन खिलाड़ी शामिल होगें।
मप्र बॉक्सिंग अकादमी के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन
मप्र राज्य मार्शल
आर्ट बाक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजली शर्मा और श्रृति यादव नेशनल जूनियर
केम्प तथा आशा रोका नेशनल यूथ वूमेन कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
इस कैम्प के लिए अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल राष्टीय शिविर में
शामिल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। नेशनल कैम्प में अकादमी के खिलाड़ियों
के चयन होने पर खिलाड़ियों को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते
हुए आगामी स्पर्धा में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है।