Type Here to Get Search Results !

नेत्र शिविर में 26 लेंस प्रत्यारोपण आप्रेशन किये

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
अंधत्व निवारण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. जीएस अवास्या द्वारा पूरी सेवा भावना एवं प्रवीणता के साथ नेत्र रोगियों के इंट्राआक्यूलर लैंस से नेत्र ज्योति प्रदान करने में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। डा. अवास्या द्वारा मंगलवार को जिला चिकित्सालय में पेटलावद के नेत्र मरीजों के 26 से अधिक लेंस प्रत्यारोपण के आप्रेशन करके उनके जीवन में प्रकाश की किरण प्रदान की।


नेत्र शिविर में 26 लेंस प्रत्यारोपण आप्रेशन किये
जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में प्रात: 9 बजे ही पेटलावद क्षेत्र के लेंस प्रत्यारोपण के वृद्ध महिला एवं पुरूष मरीजों का तांता लगा हुआ था। नेत्र सहायक डीके अग्रवाल एवं ओपी साक्य द्वारा प्रत्येक मोतियाबिंद मरीज की जांच कर उन्हें आप्रेशन पूर्व आंखों में डाली जाने दवाईयां आदि से संरक्षित किया गया। प्रात: 11 बजे से आप्रेशन थियेटर में डा. अवास्या ने नेत्र सहायक अग्रवाल, ओटी सिस्टर संगीता डामोर के सहयोग से 26 नेत्र रोगियों को लेंस का सफ लतापूर्वक प्रत्यारोपण किया। डा. अवास्या ने बताया कि आम धारणा यह बन चुकी है कि ठंड के मौसम में नेत्र आप्रेशन कराने से मरीजों को कम तकलीफ होती है किंतु यह बात केवल धारणा मात्र है और लेंस का प्रत्यारोपण किसी भी मौसम में किया जा सकता है। 

नेत्र शिविर में 26 लेंस प्रत्यारोपण आप्रेशन किये
ज्ञातव्य है कि जिले को अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 3 हजार लेंस प्रत्यारोपण का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है तथा डा. अवास्या ने संस्थागत एवं केंपों में जाकर अभी तक 1 हजार 724 लेंस प्रत्यारोपण के आप्रेशन करके करीब 58 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली है। धार, रतलाम, मोहनखेडा आदि स्थानों पर वर्तमान में नेत्र सर्जन नही होने से डा. अवास्या इन जिलों में जाकर भी अपने नियमित सेवायें दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.