क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन व मुरम उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के कभी कभार ही प्रयास हो पा रहे हैं।
तहसील में जप्त कर रखी गयी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियों |
राजस्व अमले ने ग्राम सुमेर के पास सेमरी दुधई के पुल के पास से अवैध रूप से रेत को भर रही दो ट्रैक्टर ट्रालियों को राजस्व अमले ने जप्त कर लिया। राजस्व अमले को देखकर अन्य ट्रैक्टर ट्राली चालक जो रेत का उत्खनन कर रहे थे वे भाग खड़े हुए।
पिछले कई दिनों से अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को तहसीलदार एसएल शाक्या द्वारा अपने अमले के साथ रेत घाटों पर अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम सुमेर के पास सेमरी दुधई पुल के पास अवैध बजरी काली रेत का उत्खनन करते हुए एक बिना नम्बर का टेक्टर ट्राली व दूसरा सोनालिका क्र. एमपी 15 एल 34.5 को मय ट्रालियों एवं रेत के जब्त कर लिया। इसके बाद इनको तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया गया।