रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
वार्ड 16 के दो मतदान केन्द्रों पर इवीएम में सात मत अधिक पाए जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान एवं मतगणना शून्य घोषित करने के बाद दस दिसम्बर को पुनर्मतदान नवीन शाहपुर स्कूल के दो पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्ष व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। जिसमें 84 प्रतिशत मतदाताअों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दो मतदान केंद्रों की इवीएम में 7 मत अधिक पाए जाने पर री पोलिंग
दो दिसम्बर को हुए मतदान में 1008 मत डाले गए थे, मतगणना में अध्यक्ष पद में सात कम एवं पार्षद पद में सात मत अधिक पाए गए थे। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी अतीक गौरयान चार मतों से विजयी हुए थे। पराजित प्रत्याशियों द्वारा तीन अपत्तियां लगाई गई, जिन्हें रिटर्निंग आफीसर द्वारा समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर निरस्त कर दी थी। परन्तु राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरा मामला अपने पास बुलवाकर दोबारा मतदान कराने के निर्देश दिए थे। दस दिसम्बर को हुए मतदान में कुल 1236 मतदाताओं में से 542 पुरूष एवं 491 महिला मतदाताओं कुल 1033 मतदाओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। सुबह के समय मतगणना के लिए लाइनें लगी लेकिन उसके बाद फुटकर फुटकर मतदाता मतदान करने आते रहे, एक ही वार्ड का पुनर्मतदान होने के कारण कई नेता दिन भर सक्रिय रहे। 12 दिसम्बर को सुबह 9:00 बजे उत्कृष्ट स्कूल के माधव स्मृति भवन में मतों की गणना और परिणाम घोषित किया जाएगा।
इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह ने बताया कि कुल 1033 मतदाताओ ने मतदानमें भाग लिया जिसमें पुरूषों ने 86 प्रतिशत वं महिलाओं ने 81.57 प्रतिशत मत डाले,मतगणना 12 दिसम्बर को उत्कृष्ट स्कूल में सुबह 9 बजे से होगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्ड 16 में पुनर्मतदान
दिसंबर 10, 2014
0
Tags