Type Here to Get Search Results !

काल के गाल में समाये 11 लाल, सड़क पर खूनी खेल

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
सिंधौली क्षेत्र में सुबह हुए दर्दनाक हादसे में काल के गाल में 11 लोग समा गये। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सात गंभीर घायल अवस्था में हैं। घटना स्थल पर देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। 


काल के गाल में समाये 11 लाल, सड़क पर खूनी खेल
खड़े ट्रक में घुसी मैजिक, 9 लोग घटना स्थल पर 2 की इलाज के दौरान मौत

सात गंभीर घायल, मृतकों में लेखपाल, कानूनगो व वकील भी शामिल


भिड़त जबर्दस्त थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। मैजिक के परखच्चे उड़ गये। छह लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतकों में दो लेखपाल, एक कानूनगो व एक वकील भी है। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
दुर्घटना सुबह दस बजे सिंधौली कस्बे में पेट्रोल पंप के पास हुई। शाहजहांपुर से तेज गति से आ रही डग्गामार मैजिक पेट्रोल पंप के पास पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। कोहरे की वजह से चालक खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। 


काल के गाल में समाये 11 लाल, सड़क पर खूनी खेल
टक्कर से तेज धमाके की आवाज के साथ लोगों की चीखें गूंज उठी। मैजिक के परखच्चे उड़ गए। खून से लथपथ मैजिक में फंसे घायलों को पुलिस ने पब्लिक की मदद से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि नौ घायलों में से छह को लखनऊ रेफर कर दिया।
मृतकों में रजनीश श्रीवास्तव (40) पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला दिलाजाक सदर, अजय दीक्षित पुत्र राजकुमार दीक्षित निवासी हयातपुरा कोतवाली मूल निवासी खुटार, अशोक कुमार (35) पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला लोधीपुर थाना रोजा, नरसिंह (45) पुत्र अजीत सिंह निवासी बरीखास मदनापुर, विनीत (45) पुत्र संतोष पता अज्ञात, रामभरोसे (55) पुत्र सोबरन निवासी ग्राम हथौड़ा रोजा, रतीराम पाल (45) पुत्र त्रिवेणी सहाय एलआईसी पुवायां व दो अज्ञात पुरूष हैं। 


इनमें रजनीश व अशोक कुमार लेखपाल थे और आजकल पुवायां तहसील में कंप्यूटर सेल में अटैच थे। विनीत कुमार तहसील पुवायां में कंप्यूटर आपरेटर थे। जबकि नरसिंह बंडा में कानूनगो के पद पर तैनात थे। अजय दीक्षित अधिवक्ता थे।
घायलों में विकास मिश्रा पुत्र रामनाथ निवासी बहादुरगंज सदर, वीरपाल पुत्र मचले निवासी ब्रजबिहार कालोनी रोजा, इकरार पुत्र सिकंदर निवासी गौटिया निगोही, रहीस पुत्र हनीफ निवासी नौगवां पुवायां, कृपा शंकर शर्मा पुत्र मोहनलाल आनंदपुरम कोतवाली, विनोद पुत्र मोनीराम निवासी बड़ा गांव पुवायां, भावना मिश्रा (20) पुत्री संजीव मिश्रा निवासी गढ़ी पुवायां, पारूल शर्मा (20) पुत्री सुरेंद्र शर्मा पुवायां व एक अज्ञात मुल्लाजी हैं। घायलों में विकास, रहीस, पारूल, भावना, कृपाशंकर व अज्ञात व्यक्ति को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.