रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
मध्यप्रदेश
मार्शल आर्ट कराते अकादमी की खिलाड़ी सुप्रिया जाटव ने तियान्जिंग (चाइना)
में 18 से 21 नवम्बर तक आयोजित द्वितीय एशियन कराते चैम्पियनशिप-2014 में
सीनियर वर्ग के कुमीते ईवेन्ट में कांस्य पदक जीता।
जापान की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को कडे मुकाबले में 4-1 के अंतर से हराया
सुप्रिया ने क्वार्टर
फायनल राउण्ड में जापान की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को कडे मुकाबले में 4-1
अंकों के अंतर से पराजित किया।
गौरतलब है कि अकादमी की खिलाड़ी सुप्रिया
जाटव विगत पांच वर्षों से सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप की विजेता है। दिल्ली
में पिछले दिनों आयोजित साउथ एशिया कराते चैम्पियनशिप में सुप्रिया ने
श्रीलंका की खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता और इसी आधार पर सुप्रिया
का सेकण्ड एशियन कराते चैम्पियन कप के लिए साउथ एशिया की टीम में चयन हुआ।
कराते अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवार्डी जयदेव शर्मा के
मार्गदर्शन में सुप्रिया प्रशिक्षणरत है।
सुप्रिया जाटव ने जीता एशियन कराते चैम्पियन कप में कांसा
नवंबर 27, 2014
0
Tags