रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
टैम्पो ट्रक में हुये हादसे में घायलों से मिलने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक राकेश चंद्र साहू के साथ जिला चिकित्सालय पहुंची। इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती श्रीमती मैना बीबी रामपाल, रजत पुत्र रामपाल एवं कमलेश पुत्र रामचरन आदि के पास जाकर उनके इलाज की जानकारी ली और पूरा इलाज निशुल्क कराने का भरोसा दिलाया।
इलाज के लिए रेड क्रास से अतिरिक्त राशि देने का दिलाया भरोसा
जिलाधिकारी ने घायलों का इलाज रेडक्रास के मद से कराने के निर्देश राजस्व एवं कल्याण अधिकारी को दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक साहू ने नगर से थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कहीं सडक पर कोई वाहन खडा न होने दें। उन्होंने बरेली मोड से नगर की ओर आने वाले रोड पर किनारे खडे वाहनों पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि कोई वाहन सडक किनारे नहीं खडे होने चाहिये। अवैध रूप स ेचल रहे वाहनों और ओवरलोड सवारियां ढोने वाले सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग करते हुये गलत पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करें।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर और एसपी
नवंबर 03, 2014
0
Tags