रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
युवाओं
के लिए मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना
के अंतर्गत बाघा बार्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा पर गया दल भोपाल
लौट आया।
बाघा बार्डर और हुसैनीवाला से लौटे युवाओं में देशप्रेम का संचार
प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित बालिकाओं के इस दल ने अनुभव
यात्रा के दौरान अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग का भी भ्रमण
किया। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दल की सदस्यों ने ‘माँ तुझे प्रणाम’
योजना की सराहना करते हुए इसे प्रदेश सरकार की युवाओं के लिए अभिनव पहल
बताया। उन्होंने शहीद स्थल से लाई गई पवित्र माटी से अधिकारी और
कर्मचारियों का तिलक किया। टीटी नगर स्टेडियम में दल की सदस्यों ने
अधिकारियों के समक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए और बताया कि यह यात्रा
उनके जीवन में यादगार बनकर देश सेवा की प्रेरणा देती रहेगी। गौरतलब होगा कि
27 अक्टूबर 2014 को खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने झण्डी दिखा कर बाघा बार्डर
एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा पर दल को रवाना किया था।
‘माँ तुझे प्रणाम’ करके लौटे युवाओ ने बांटे अनुभव
नवंबर 01, 2014
0